झारखंड

jharkhand

Video: बच्चे से अल्फाबेट सुन उसे दोहराने लगे आईजी, नक्सलियों के गढ़ में कुछ ऐसी है बदलाव की तस्वीर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:58 AM IST

Palamu IG Alphabet video

पलामू:हम आपको जो तस्वीर दिखा रहे हैं वो बदलते भारत की तस्वीर है. बच्चा आईजी को एबीसीडी सुना रहा है और आईजी उसे दोहरा रहे हैं. ये तस्वीरें बूढ़ा पहाड़ इलाके की हैं. यह उस इलाके में बदलाव की तस्वीर है जहां कभी पुलिस और सुरक्षा बलों को देखकर ग्रामीण और बच्चे भाग जाते थे. दरअसल, आईजी राजकुमार लकड़ा गुरुवार को झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर बूढ़ा पहाड़ इलाके का जायजा लेने पहुंचे थे. क्षेत्र के बच्चों को बूढ़ा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप में पढ़ाया जाता है. कैंप में पढ़ रहे बच्चों से मिलने आईजी राजकुमार लकड़ा और गढ़वा एसपी दीपक पांडे पहुंचे थे. इस दौरान एक बच्चे ने वह वर्णमाला बोल दी जिसे आईजी और अधिकारी दोहरा रहे थे. वर्णमाला सुनने के बाद आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को पुरस्कार दिया और उसका मनोबल भी बढ़ाया. आईजी और गढ़वा एसपी ने करीब आधे घंटे तक बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को कई जानकारियां दी. बूढ़ा पहाड़ का इलाका पहले माओवादियों के नियंत्रण में था, अब यह क्षेत्र सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है. बूढ़ा पहाड़ पर कैंप स्थापित करने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों का हौसला बढ़ा रहे हैं.

Last Updated :Oct 20, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details