झारखंड

jharkhand

Video: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास, खुद को बताया सौभाग्यशाली

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 8:21 PM IST

Deoghar Sikatiya Mega Lift Irrigation Project

देवघर: झारखंड की हेमंत सरकार ने सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर दिया. इस योजना से खेतों का सिंचाई क्षेत्र बढ़ेगा. साथ ही कई परिवारों की आजीविका भी बढ़ेगी. 484.35 करोड़ रुपये की लागत से इस सिकटिया मेगा लिफ्ट परियोजना का शिलान्यास किया गया है. जिससे सिंचित क्षेत्र में 13164 हेक्टेयर की वृद्धि होगी. साथ ही 11174 ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं इस सिंचाई परियोजना से 190 गांवों के लोगों को फायदा होगा. इससे कुल 27 पंचायतों को लाभ होगा. कुल मिलाकर इससे इस क्षेत्र का विकास होगा. सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के उद्घाटन पर झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इससे क्षेत्र में विकास होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे ऐसी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का मौका मिलता है, जिससे आम लोगों को फायदा होता है. बहरहाल, सिकटिया परियोजना खुशियों की सौगात लेकर आयेगी. लेकिन अब देखना ये है कि ये प्रोजेक्ट कितनी जल्दी पूरा होता है. काम ईमानदारी से हो, सरकार इसकी मॉनिटरिंग भी करे ताकि सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का लाभ लोगों को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details