झारखंड

jharkhand

Video: भारी बारिश में दशम फॉल की बढ़ी खूबसूरती, उमड़ी सैलानियों की भीड़

By

Published : Aug 3, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 4:06 PM IST

Dasham Fall in heavy rain

खूंटी: झारखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. रांची जिले के सोनाहातु स्थित स्वर्ण रेखा नदी के सतीघाट का ऐसा नजारा है कि नदी का पानी शिव मंदिर को अपने साथ बहा कर ले जाने को आतुर है. नदी में लबालब पानी भर गया है और तेज धार किसी को भी बहा ले जाने को बेताब दिख रहा है. रांची से महज 30 किमी दूर 144 फीट उंचाई से गिरते दशम फाॅल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. दशम फॉल में पानी की धार देख लोगों का मन रोमांचित हो रहा है. वैसे तो यहां पर जनवरी में देश भर के शैलानियों की भीड़ लगती है, लेकिन बारिश के पानी की अठखेलियां देखने के लिये लोग खुद को भारी बारिश में भी नहीं रोक पाये. कोलकाता और पटना से मनोरम दृश्य को देखने पर्यटक दशम फॉल पहुंच रहे हैं. पर्यटकों ने बताया कि बारिश में दशम फॉल की खूबसूरती देखने लायक है. तेज बहाव के साथ पानी का चट्टानों से टकराकर बहना अलग ही प्राकृतिक सौंदर्य की अनुभूति देता है. यहां आकर जन्नत सा अनुभव हो रहा है. 

Last Updated :Aug 3, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details