झारखंड

jharkhand

Giridih News: अनियंत्रित होकर नाले में घुसी तेज रफ्तार कार, चार घायल

By

Published : May 10, 2023, 10:38 AM IST

Updated : May 12, 2023, 1:40 PM IST

Uncontrolled car entered drain in Giridih

गिरिडीहः जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया है. शहर के स्टेशन रोड की यह घटना है, जहां एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नाले में गिर गई. इसके बाद बिजली के खंभे से जा टकराई. इस घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को कार से निकाला गया. कार से निकालने के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. यह घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को एक कार पर चार युवक सवार होकर गिरिडीह से धनबाद जा रहे थे. चारों युवक धनबाद बारात मजा रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज थी. इसी बीच स्टेशन रोड के पास चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद यह हादसा हुआ.

Last Updated : May 12, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details