झारखंड

jharkhand

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासियों ने दी चेतावनी, डिमांड पूरी करो वरना बंद होगा भारत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 1:36 PM IST

demand for Sarna Dharma Code

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी अब उग्र आंदोलन के मूड में हैं. अपनी मांग के समर्थन में रांची के मोरहाबादी में आदिवासियों का महाजुटान हुआ है. आदिवासी सेंगेल अभियन के बैनर तले रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड के अलावा कई राज्यों के आदिवासी जमा हुए हैं. आदिवासी सेंगेल अभियान ने केंद्र सरकार को दो महीने का समय दिया है. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि अगर दो महीने में केंद्र सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन होगा. 30 दिसंबर की डेडलाइन देते हुए उन्होंने कहा है कि इसके बाद भारत बंद किया जाएगा. इनका साफ कहना है कि सरना धर्म कोड देने से इनकी पहचान बढ़ेगी. इसमें देरी नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details