झारखंड

jharkhand

धनबाद में दो गुटों में झड़प के बाद इलाके में तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

By

Published : Jun 30, 2023, 6:57 PM IST

clash between two groups in Dhanbad

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह खटाल में टोटो वाहन की बैटरी चार्जर चोरी होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि इसने दो गुटों के बीच हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से जबरदस्त पत्थरबाजी और बमबाजी हुई. घटना को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है. पूरे इलाके तो छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दरअसल टोटो वाहन के चार्जर चोरी होने के बाद दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए थे. एक गुट के जनार्दन यादव, राजीव यादव और विजय यादव थे जबकि दूसरा गुट मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद नौशाद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी और मोहम्मद आफताब का था. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण पा लिया, लेकिन करीब 2 घंटे के बाद फिर से स्थिति बिगड़ गई. हालांकि मामले की गंभीरता तो देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस मामले में पुलिस लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details