झारखंड

jharkhand

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, धोनी के शहर में उत्साह का माहौल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 12:40 PM IST

Semi Final Match Between India And New Zealand

रांची:भारत और न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी बार सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी. पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पराजित होना पड़ा था. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और रांची के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होने की वजह से भारत सेमीफाइनल का मुकाबला हार गया था. अब एक बार फिर से वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के लोगों में मैच को लेकर बेहद उत्साह है. राजधानी में क्रिकेट में अपना करियर बनाने की चाह में दिन-रात पसीना बहाने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि भारत को कोई अलग तरह से नहीं खेलना है. इस विश्व कप में जिस तरह से भारत ने अपना प्रदर्शन किया है बस उसे ही आगे भी जारी रखना है. साईं कोचिंग सेंटर के कोच मानिक दा के अनुसार भारत पिछला सेमीफाइनल भी बहुत आराम से जीत जाता अगर धोनी रन आउट नहीं हुए होते. क्योंकि सेमीफाइनल बहुत बड़ा मुकाबला है इसके बाद ही फाइनल की राह बनती है. ऐसे में जरूरी है कि भारत जिस तरह से पूरे विश्व का में खेला है उसी को आगे बढ़ाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details