झारखंड

jharkhand

पाकुड़ में लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन, डीजे की धुन पर खूब थिरके श्रद्धालु

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 12:07 PM IST

पाकुड़ में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

पाकुड़: जिले में नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गई. कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन जुलूस निकाला गया और जिला मुख्यालय के कालीभसान तालाब, मालगोदाम स्थित तालाब, साधनपोखर आदि तालाबों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. पाकुड़ में मां के विसर्जन जुलूस में सैकड़ों भक्त शामिल हुए. डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया. प्रशासन की देखरेख में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए मां से आशीर्वाद लिया. शहरी क्षेत्र के श्यामनगर, बड़ी अलीगंज, कैलाशनगर, रेलवे कॉलोनी, राजापाड़ा, कालीतल्ला, रेलवे गुमटी, कलिकापुर सहित अन्य पूजा पंडालों एवं मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन, पूजा अर्चना एवं सिंदूर खेला के बाद किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखा. विसर्जन करने पहुंचे कमेटी के लोगों को गहरे पानी में उतरने नहीं दिया और पुलिस ने सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व जवान तालाब किनारे देर रात तक तैनात रहे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details