झारखंड

jharkhand

Video: सीएसआर के तहत कंपनी ने डीसी को सौंपा एक लाख राष्ट्रीय ध्वज

By

Published : Aug 6, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrut Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसको लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी अपनी सामाजिक भागीदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में बोकारो में स्थापित सीमेंट प्रतिष्ठान की ओर से बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी (Bokaro DC Kuldeep Choudhary) को एक लाख राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और सखी मंडल के सदस्य शामिल रहे. उन्होंने कहा कि जिला में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) को लेकर जेएसएलपीएस के माध्यम से तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. बोकारो में सभी कंपनियों को सीएसआर के माध्यम से अपने अपने क्षेत्रों में तिरंगा उपलब्ध कराकर हर घर में तिरंगा लगाने का निर्देश जारी किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर 12 अगस्त को जिला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कराया जाएगा जिसमें सभी संगठनों को इसमें भाग लेने का अनुरोध किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details