झारखंड

jharkhand

भाग क्यों रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सही हैं तो ईडी का सामना करेंः विधायक ढुल्लू महतो

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 2:19 PM IST

MLA Dhullu Mahato

जामताड़ाः भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में अवैध माइनिंग के दौरान हजारों दलित आदिवासी मारे गए हैं. इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच काराएं अगर सच्चाई नहीं होगी तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. वहीं हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. ढुल्लू महतो ने हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ईडी के समन से मुख्यमंत्री क्यों भाग रहे हैं. यदि वह सही हैं तो ईडी का सामना करें और अपना दस्तावेज प्रस्तुत करें और जनता के सामने सार्वजनिक करें कि वह सही हैं, उनके साथ गलत हो रहा है, सिर्फ भाजपा पर दोषा लगाने से बच नहीं सकते हैं. कानून से कोई बच नहीं पाया है और वह भी नहीं बच पाएंगे. आखिर क्यों भाग रहे हैं. ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार और हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस के साथ-साथ सोरेन परिवार पर झारखंड को लूटने का आरोप लगाया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details