झारखंड

jharkhand

Video: माओवादियों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर, बुंडू-तमाड़ में सड़कें सूनसान, जबकि खूंटी बंद से रहा मुक्त

By

Published : May 15, 2023, 7:29 PM IST

Maoist jharkhand bandh

खूंटी:पांच कुख्यात माओवादियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने उत्तर भारत बंद बुलाया है. माओवादियों द्वारा बुलाये गए दो दिवसीय बंद के बावजूद खूंटी में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. जिले के रनिया को छोड़कर अन्य किसी भी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के बंद का कोई खास असर नहीं रहा. आधी दुकानें खुली रहीं और वहीं आधी बंद रहीं. जिले के रनिया, खूंटी, कर्रा, तोरपा, अड़की और मुरहू इलाकों के साप्ताहिक हाट भी खुले रहे. जहां कभी माओवादियों की तूती बोलती थी, वैसे इलाकों में भी माओवाद का कोई खौफ नहीं दिखा. रांची-खूंटी और रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर लंबी दूरी की गाड़ियों के नहीं चलने के कारण सड़कें सुनसान रही. लेकिन लोगों का आवागमन चलता रहा. सुरक्षा के लिए खूंटी पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की है. हालांकि, रांची जिले के बुंडू और तमाड़ इलाके में बंद का असर देखने को मिला. रांची जमशेदपुर मुख्य पथ पर बुंडू, तमाड़ के अलावा सीआरपीएफ के जवान रात से ही सुरक्षा में तैनात रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details