झारखंड

jharkhand

शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, तो पुलिस ने थाने में ही कराई शादी, देखें VIDEO

By

Published : Mar 11, 2023, 10:44 PM IST

डिजाइन इमेज

धनबाद: निरसा में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली. दरअसल कुमारधुबी ओपी क्षेत्र पंचमोहली पंचायत के 22 साल के राकेश मल्लिक और 22 की ही सजनी कुमारी को एक दूसरे से प्यार हो गया. इनकी प्रेम कहानी पिछले तीन साल से चल रही थी. लेकिन कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. तो इनके मुहब्त का भी खुलासा हो गया. मोहल्ले में लोग इनके बारे में तरह तरह की बातें करने लगे. इसके बाद लड़की ने लड़के से शादी की बात कही, लेकिन राकेश ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने पंचमोहली पंचायत की मुखिया पारुल पांडे के पास गुहार लगाई. उन्होंने वर पक्ष को समझया लेकिन लड़का शादी के लिए राजी नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने लड़की और लड़का को कुमारधुबी ओपी को सुपुर्द कर दिया. यहां सजनी का कहना था कि उसने सच्चा प्रेम किया है और जब भी शादी करेगी राकेश से ही करेगी नहीं तो आत्महत्या कर लेगी. इसके प्रभारी ने लड़के को खूब समझाया लेकिन लड़का फिर भी शादी के लिए नहीं माना तब लड़के को हवालात में बंद कर दिया गया. आखिरकार पूरे दिन के ड्रामें के बाद शाम को लड़का राजी हुआ तब थाना परिसर में ही मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित ने दोनों की शादी कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details