झारखंड

jharkhand

इनामी माओवादी गौतम पासवान के फर्जी एनकाउंटर का आरोप, बेटे ने कहा- पुलिस की वजह से हम भी बन जाएंगे नक्सली

By

Published : Apr 4, 2023, 11:06 PM IST

गौतम पासवान के बेटे

चतरा/रांची:चतरा और पलामू की सीमा पर पांच इनामी माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ को स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य गौतम पासवान उर्फ ब्रह्मदेव पासवान के परिजनों ने फर्जी करार दिया है. बिहार के डुमरी से प्रतापपुर आए गौतम पासवान के छोटे भाई गिरजा पासवान ने कहा कि वह न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उनका आरोप है कि जिस तरह से सिर में गोली मारी गई है उससे साफ है कि यह फर्जी एनकाउंटर था. गिरजा पासवान का कहना है कि उनके भाई सरेंडर करने का मन बना चुके थे. इसी मकसद से वह चतरा पहुंचे थे. मुठभेड़ में मारे गए गौतम पासवान के पुत्र ने कहा कि उनके पिता को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है, कहा कि साफ दिख रहा है कि एक तरफा मरा गया है. उन्होंने मानवाधिकार आयोग में केस करने की बात कही है. गौतम के पुत्र ने कहा कि पुलिस नहीं चाहती कि हम जैसे युवा अच्छे से जिएं, 'जिस तरह से मेरे पिता को मारा गया है ऐसे में लगता है कि मैं भी माओवादी बन जाऊंगा.' माओवादी गौतम पासवान के दामाद ने बताया कि उनके ससुर सरेंडर करने का मन बना चुके थे, साल 2008 में उनकी गिरफ्तारी हुई थी उसके बाद साल 2012 में वह जेल से बाहर निकले थे, लेकिन इस दौरान आपसी जमीन विवाद को लेकर वह फिर संगठन में चले गए थे. गौतम पासवान के दामाद ने भी कहा कि मीडिया तक को मौका ए वारदात पर नहीं जाने दिया गया. फर्जी एनकाउंटर कहते है हुए इंसाफ की लड़ाई लड़ने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details