झारखंड

jharkhand

VIDEO: धनबाद में मोहल्ले में शराब दुकान खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 4, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड में रहने वाले लोगों ने मुहल्ले में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन (protest against opening of liquor shop) किया. सरकार और विभाग के इस फैसले से लोगों मे नराजगी है. स्थानीयों के विरोध के कारण आवंटित स्थल में शराब दुकान खोलने आए सेल्स कर्मी दुकान नहीं खोल पाए. विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके मुहल्ले में 50 से 80 सालों में कभी शराब दुकान नहीं खुली. अब अचानक से सरकारी शराब दुकान खोला जा रहा है. इसका पूरा मुहल्ले के लोग घोर विरोध करते है. यहां पर महिलाएं और बच्चे रहते हैं. ऐसी स्थिति में शराब दुकान खोला जाना उचित नहीं है. इसे लेकर डीसी को ज्ञापन देंगे. वहीं शराब दुकान के सेल्समैन ने कहा कि शराब दुकान उक्त स्थान में खोलने का निर्णय विभाग का है. विभाग जहां दुकान खोलेगी वहां उन्हें डियूटी करना होगा. इस संबंध में लोगों का विरोध है, तो अधिकारी इसपर निर्णय ले सकते है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details