झारखंड

jharkhand

बीच रात सड़क पर निकले एसपी, शराबियों और हुड़दंगियों को पकड़कर दी चेतावनी, पुलिसवालों को भी मिली नसीहत

By

Published : Jul 4, 2023, 10:38 PM IST

Koderma SP Kumar Gaurav late night checking

कोडरमा: कोडरमा एसपी कुमार गौरव देर रात जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया पहुंचे और शहर की विधि व्यवस्था देखने के मद्देनजर कई घंटे सड़कों पर घूमते रहे. इस दौरान एसपी ने कहीं मनचलों को पकड़ा तो कहीं शराबियों को पकड़कर हिदायत भी दी. शहर भ्रमण के दौरान एसपी कुमार गौरव ने कई गली मोहल्ले में नाबालिगों को बाइक चलाते हुए पकड़ा जिन्हें डांट फटकार लगाकर सुधर जाने की चेतावनी दी. देर रात झुमरीतिलैया शहर के अशोका होटल से लेकर झंडा चौक तक आगे आगे एसपी चलते रहे और पीछे-पीछे उनकी पुलिस टीम. इस दौरान कहीं शराबियों को खदेड़ा गया तो कुछ शराबियों को दौड़ाकर पकड़ते हुए पुलिस वाले नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details