झारखंड

jharkhand

सदन के बाहर कांके विधायक समरी लाल का अनोखा प्रदर्शन, जमीन पर लेटकर रिम्स की खराब व्यवस्था का किया विरोध

By

Published : Dec 22, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र(winter session of jharkhand assembly )चल रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है, लड़कियों की हत्या हो रही है. बेरोजगार युवा सड़क पर हैं. वहीं कांके विधायक समरी लाल(Kanke MLA Samri Lal) ने रिम्स की खराब व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. वो सदन के बाहर जमीन पर मरीज की तरह लेट गए. उन्हें स्लाइन भी चढ़ा हुआ था. समरीलाल ने इस दौरान रिम्स की लचर स्थिति पर भरास निकालते हुए सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि रिम्स भगवान भरोसे है और यहां मरीजों के इलाज की व्यवस्था दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. राज्य सरकार हाईकोर्ट के द्वारा बार बार की जा रही टिप्पणी को भी नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को जगाने की कोशिश इस आंदोलन के जरिए की जा रही है. भाजपा विधायक समरी लाल इस दौरान सभी आगंतुकों को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की लचर स्थिति की और बता रहे थे जहां ना तो कंबल की व्यवस्था है और ना ही सुई दवाई. इधर सत्तापक्ष के विधायकों ने समरी लाल के इस अनोखे प्रदर्शन को नौटंकी करार देते हुए कहा है कि भाजपा वाले नौटंकी करने में महारथ हासिल कर रखे हैं यही वजह है की जब भी सदन चलता है तो किसी न किसी रूप में बीजेपी विधायक सदन के बाहर और अंदर सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की नौटंकी करते रहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details