झारखंड

jharkhand

हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया ध्वाजारोहण, 38 हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर की घोषणा

By

Published : Aug 15, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 6:59 PM IST

हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया ध्वाजारोहण

रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने 38 हजार पदों पर नियुक्ति की घोषणा की. कहा कि अधियाचना झारखंड कर्मचारी आयोग को भेज दी गई है. शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति होगी. कहा कि नियुक्तियों में झारखंड के लोगों को उनका उचित हक मिले, इसे सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंडवासियों की उन्नति, खुशहाली और सशक्तिकरण के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने इस अवसर पर अबुआ आवास योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत आगामी दो वर्षों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्‍य सरकार के कर्मियों को बेहतर माहौल देने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध हैं. कहा कि आश्रित परिवारजनों को विभिन्‍न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.

Last Updated : Aug 15, 2023, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details