झारखंड

jharkhand

Exclusive Interview of DIG: राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर पुलिस

By

Published : May 23, 2023, 6:32 PM IST

Updated : May 24, 2023, 8:56 AM IST

संवाददाता प्रशांत कुमार के साथ अनूप बिरथरे ()

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय झारखंड दौरे को देखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति का झारखंड के देवघर, राजधानी रांची और खूंटी में कार्यक्रम तय है. झारखंड पुलिस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है. रांची और खूंटी में राष्ट्रपति जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी वहां सुरक्षा के साथ-साथ दूसरी तैयारियां किस तरह की गई हैं इस पूरे मसले पर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार से विस्तार से बातचीत की.

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि आज (24 मई) राष्ट्रपति बाबा शिव की नगरी देवघर पहुंचेंगी. देवघर के बाद राष्ट्रपति का सभी कार्यक्रम रांची और खूंटी में ही है. डीआईजी के अनुसार राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार ही सारी तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा से लेकर दूसरी तरह की तैयारियों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने असली जामा पहनाया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए रांची और खूंटी दोनों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है. रांची और खूंटी पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों की टीम भी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. डीआईजी ने बताया कि चुकी झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना है इस कार्यक्रम में भी चीफ जस्टिस सहित कई दूसरे गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे इसे देखते हुए सुरक्षा की तमाम तैयारियां मुकम्मल की गई है.

Last Updated :May 24, 2023, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details