झारखंड

jharkhand

Rath Yatra 2023: जमशेदपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हुए शामिल

By

Published : Jun 20, 2023, 10:18 PM IST

जमशेदपुर

जमशेदपुर में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए और पूजा अर्चना करने के बाद रथ को खींचा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पर्व त्यौहार हमें जोड़ने का काम करती है हर पर्व से हमें एक संदेश मिलता है. मंत्री बन्ना गुप्ता भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन की पूजा अर्चना कर राज्य की जनता के लिए खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने जय जगन्नाथ के नारे भी लगाए. आम जनता के बीच मंत्री पूजा अर्चना करने के बाद रथ के समक्ष माथा टेका और आम जनता के बीच शामिल होकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने रथ खींचा. इस दौरान मंत्री को अपने बीच पाकर लोगों में भी उत्साह दिखा. रथ यात्रा महोत्सव में जमशेदपुर के विभिन्न इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए इधर ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत इलाके में भी रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें किन्नर भी शामिल होकर झूमते नजर आए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details