झारखंड

jharkhand

धनबाद में डेंगू के मरीज मिलने के बाद अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Oct 14, 2022, 2:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

झारखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद कम हो गयी है. अब इक्का-दुक्का ही कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर एक बार एडीस मच्छर के काटने से फैलने वाली डेंगू बीमारी (Health Department in Alert Mode for Dengue) के बढ़ते मरीजों की संख्या से है. झारखंड में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है और दिन-ब-दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सितंबर महीने में राज्य में 45 चिकनगुनिया कंफर्म मामले और 36 डेंगू के कंफर्म केस मिले है. वहीं अक्टूबर माह के 10 दिन में ही करीब 30 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. इस मामले में धनबाद के सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा (Dhanbad Civil Surgeon Alok Vishwakarma) ने बताया कि अब तक धनबाद में डेंगू के तीन मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड (health department alert for dengue) पर है. यहां पर काफी मात्रा में डेंगू के मरीज के लिए बेड की व्यवस्था की गई है. आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग डेंगू बीमारी से निपटने के लिए तैयार है और धनबादवासियों से अपील की है कि डेंगू से घबराए नहीं बल्कि उचित उपचार और रख-रखाव बनाए रखें, सफाई का पूरा ख्याल रखें, जब भी कभी घर से बाहर निकले तो पूरे शरीर को कपड़े से ढक कर ही निकलें. इससे काफी हद तक बचाब किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सस्पेक्ट एरिया में डेंगू के लार्वा की खोज की जा रही है. लार्वा पाए जाने पर स्प्रे के माध्यम से उसे खत्म किया जा रहा है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details