झारखंड

jharkhand

जल संरक्षण को लेकर पश्चिम बंगाल के युवक की अनोखी पहल, साइकिल यात्रा से लोगों को कर रहा जागरूक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 10:55 PM IST

पश्चिम बंगाल से केदारनाथ तक साइकिल यात्रा पर निकले युवक का गिरिडीह में लोगों ने स्वागत किया

घटते जल स्तर और पानी की हो रही बर्बादी को लेकर पश्चिम बंगाल के सुमरजीत विश्वास भविष्य को लेकर चिंतित हैं. पानी की बर्बादी को रोकने और इसके बचाव को लेकर युवक के द्वारा पश्चिम बंगाल से केदारनाथ तक साइकिल से यात्रा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर वे तिरंगा झंडे के साथ लेकर 9 अक्टूबर को बंगाल से साइकिल यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान शनिवार को युवक जीटी रोड बगोदर पहुंचा. यहां लोगों ने सुमरजीत विश्वास का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि पानी बचाने को लेकर अब सभी को गंभीर होने की जरूरत है. अगर हमने गंभीरता नहीं दिखाई तब इसका परिणाम आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा. गिरिडीह के लोगों ने युवक द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान को जमकर सराहा. युवक ने बताया कि वे प्रतिदिन 70 से 80 किमी की यात्रा पूरी करते हैं और फिर किसी शहर में रात्रि में विश्राम करते हैं. साथ ही बताया कि ने नवंबर के पहले सप्ताह तक केदारनाथ धाम पहुंचने का उनका लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details