झारखंड

jharkhand

साहिबगंज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पांच घर जलकर राख

By

Published : Jan 6, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत नाकीरटोला गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जलकर राख हो गए हैं(Five houses burnt due to short circuit fire). बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत नाकीरटोला गांव निवासी फरजुल शेख के घर में शार्ट सर्किट से आग की चिंगारी टट्टी फूस से बने घर में फैल गई. आग की चिंगारी से गैस सिलेंडर भी फटे जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. जल्द ही आसपास बने घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गांव में आग लगने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर जब तक काबू पाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आगलगी की घटना में घर में रखे अनाज, बिछावन, बर्तन, दस्तावेज व नकदी सहित लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details