धनबाद में डुमरा नवागढ़ राज परिवार और कतरास बंगाली पाड़ा ने नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई, धूमधाम से किया प्रतिमा का विसर्जन
Published : Oct 25, 2023, 12:42 PM IST
धनबाद: कोयलांचल में हर तरफ दुर्गोत्सव की धूम देखी गई. दुर्गापूजा को लेकर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. वहीं कई पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को देर रात ही परंपरागत तरीके से धूमधाम से विसर्जन कर दिया गया. डुमरा नवागढ़ राज परिवार ने भी परंपरा के अनुसार दशमी को ही मां दुर्गा की प्रतिमा को राजा तालाब में विसर्जित कर दिया. वहीं कतरास बंगाली पाड़ा समिति द्वारा भी मां दुर्गा की प्रतिमा का देर रात धूमधाम से विसर्जन कर दिया. डुमरा राज परिवार मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस साल भी आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे. विसर्जन से पहले आदिवासी समाज के लोगों ने मंदिर प्रांगण में आदिवसी नृत्य किया. उसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर राजा तालाब में विसर्जित कर दिया. इस दौरान पुलिस की भी चाक-चौबंध व्यवस्था की गई थी.