झारखंड

jharkhand

धनबाद निगम ने बनाए वायु मित्र, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का करेंगे कार्य

By

Published : Jun 5, 2023, 10:57 PM IST

Environment protection

धनबाद: विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यू टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन धनबाद नगर निगम ने किया. कार्यक्रम की शुरुआतत पर्यावरण बचाव के लिए शपथ दिला कर की गयी. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वायु मित्र का गठन किया किया गया है. वायु मित्र अपने क्षेत्र में लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे. इस कार्यक्रम में निगम क्षेत्र के 21 स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण पर बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. साथ ही महिला समूह के द्वारा बनाए गए रोज मर्रा के सामानों की भी प्रदर्शनी लगाई गई. 

इस मौके पर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि नगर निगम के साथ-साथ आम जनता की भी जिम्मेदारी होती है कि किसी तरह अपने शहर को स्वच्छ रखें. धनबाद को प्रदूषित शहरों में माना जाता है. इस कार्यक्रम में वायु मित्र का गठन किया गया है, जो प्रदूषित क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लगाने का काम करेगें. वहीं कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की भी काफी संख्या में भागीदारी रही. कार्यक्रम में प्रदूषण से मुक्ति को लेकर बनाए गए चित्रों को नगर आयुक्त ने सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details