झारखंड

jharkhand

Bokaro News: सेवाती घाटी सीमा विवाद का मामला, वन विभाग के अधिकारियों की माथापच्ची बढ़ी

By

Published : May 12, 2023, 1:33 PM IST

Bokaro News

बोकारोः जिले के कसमार प्रखंड स्थित सेवाती घाटी में उत्पन्न अंतरराज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने में वन विभाग के अधिकारियों की माथापच्ची बढ़ गई है. सीमा को निर्धारित करने के लिए डीजीपीएस सर्वे शुरू कराया गया है. मालूम हो कि दोनों राज्यों के सीमावर्ती विभागीय अधिकारियों (रेंजर व फॉरेस्टर) की मौजूदगी में हुई मापी के दौरान कई गलतियां सामने आने के बाद दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिला के वरीय अधिकारी इस मामले में अब अधिक सजग हो गए हैं. इस त्रुटि को समझने और सुलझाने के लिए बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार के द्वारा पुरुलिया डीएफओ से नक्शे की मांग किये जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि यह मामला काफी गंभीर बन चुका है और सीमा रेखा को निर्धारित करने के लिए अधिकारियों को अधिक माथापच्ची करनी पड़ रही है. बोकारो डीएफओ ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए अत्याधुनिक तरीके से मापी के लिए भू-मापक की एक टीम सेवाती घाटी भेजी. टीम के कर्मियों ने डीएफओ के दिशा-निर्देश पर सटीक मापी के लिए डीजीपीएस सर्वे शुरू किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरराज्यीय सीमा रेखा को विभाजित करने में विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को सफलता मिलेगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details