झारखंड

jharkhand

Video: जामताड़ा में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों और मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Oct 3, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

जामताड़ा में दुर्गा पूजा 2022 (Durga Puja 2022 in Jamtara) को लेकर उत्साह का माहौल है. भव्य पूजा पंडालों और मंदिरों में मां दुर्गा की आराधना की जा रही है, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी है. जिला के पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती चितरंजन रेल नगरी में आकर्षक और भव्य पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर-दूर से लोग आकर यहां घूमने आ रहे हैं. इधर, दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. जामताड़ा डीसी ने बताया कि हर चौक चौराहे और पूजा पंडालों में सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इसके अलावे पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details