झारखंड

jharkhand

टाटा जू में बाघ और शेर के लिए लगाए गए कूलर, गर्मी में डॉक्टर कुछ इस तरह रख रहे उनकी सेहत का ध्यान

By

Published : Jun 14, 2023, 9:16 PM IST

Coolers installed for tiger and lion in Tata Zoo

जमशेदपुर में तापमान 43 डिग्री के करीब है. इधर प्रचंड गर्मी से आम जनता के साथ-साथ जानवरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा जूलॉजिकल पार्क में जानवरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए और गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए प्रबंधन ने व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जानवरों और पशु-पक्षियों के बाड़े में फूस और पंखे के साथ कूलर लगाए गए हैं. टाटा जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि जानवरों के बाड़े में कूलर लगाए गए हैं और पानी की पूरी व्यवस्था की गई है. इधर, टाटा जू के डॉक्टर का कहना है कि गर्मी के आते ही हम जानवरों को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. अधिक गर्मी में जानवरों में कई बीमार होने का खतरा बना रहता है, ऐसे मे एंटी स्ट्रेस शरीर में नमक की कमी को दूर करता है. उसे बेहतर रखने को लेकर मेडिसिन दे रहे हैं. खाना पान में बदलाव किये गए हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details