झारखंड

jharkhand

VIDEO: गोड्डा में ईडी की रेड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- ये बीजेपी की नौटंकी है

By

Published : May 30, 2023, 11:03 PM IST

गोड्डा

गोड्डा में ईडी की रेड हुई. ये कार्रवाई कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके पीए के अलावा ठेकेदार श्यामा कांत यादव के होटल और प्रखंड कर्मी मनोज अकेला के घर हुई. मंगलवार सुबह से चल रही मैराथन रेड देर शाम 7.30 में खत्म हुई. इस खबर को लेकर प्रदीप यादव के पार्टी कार्यकर्ता व उनके करीबी शुभचिंतक आवास पर पहुंचे. पूरे दिन प्रदीप यादव घर में ही रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके घर ईडी की टीम को 12 हजार कैश मिला, जिसे उन्होंने प्रदीप यादव को लौटा दिया. प्रदीप यादव ने कहा कि अन ऑफिसियल बातचीत में ईडी के लोगों ने साफ साफ कहा कि ये सब गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की करतूत है. लेकिन इसे बोल कर खुद को हल्का नहीं करना चाहते हैं. प्रदीप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये बातें किसी से छिपी नहीं है, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा ये नौटंकी होती रहेगी, इससे पहले भी 4 नवंबर 2022 को भी यही हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details