झारखंड

jharkhand

Video: गोड्डा नेट बॉल टीम का जोरदार स्वागत

By

Published : Jan 14, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

()

गोड्डाः 12 साल के बाद गोड्डा नेट बॉल टीम ने किसी खिताब पर पुरुष और महिला वर्ग में कब्जा जमाया है. रांची में आयोजित 7वीं सीनियर पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता में गोड्डा की टीम ने अपना परचम लहराया है. अब ये टीम नागपुर में आयोजित नेटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाएंगे. इस जीत के बाद जब शनिवार को गोड्डा की टीम स्टेशन पहुंची तो यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर झारखंड नेटबॉल संघ के संयुक्त सचिव गुंजन झा ने उन्हें इस जीत की बधाई दी. साथ ही अगले महीने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड की टीम का प्रतिनधित्व करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस मौके पर गुंजन झा ने कहा कि गोड्डा की टीम ने दुमका को हराया और खिताब पर कब्जा किया. लेकिन सेमीफाइनल में गोड्डा पुरूष टीम का मुकाबला रांची से था. जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर थे. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों के बीच मैच बराबरी पर छूटा. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम क्षणों में गोड्डा नेट बॉल टीम के कैप्टन समेद अंसारी के नेतृत्व ने संयम का परिचय देते हुए जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई और फिर खिताब जीता. उन्होंने बताया कि गोड्डा के अधिकांश खिलाड़ी झारखंड की टीम में दावेदारी पेश करेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा कि अब जूनियर व सब जूनियर वर्ग के बाद टीम के अधिकांश खिलाड़ी सीनियर वर्ग महिला व पुरुष दोनों वर्ग में गोड्डा से ही होंगे. बता दें कि रांची के रातू में 7वीं सीनियर पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. पुरुष वर्ग में गोड्डा की टीम ने दुमका की टीम को 22-15 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की. वहीं महिला वर्ग में गोड्डा की टीम ने दुमका की टीम को 16-10 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की है. इससे पूर्व सेमीफाइनल में महिला वर्ग की टीम ने गुमला की टीम को 24-01 के हराया था. रांची में 10 से 12 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.

Last Updated :Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details