झारखंड

jharkhand

हेमंत सरकार के 4 सालः वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए हमारी सरकार ने बेहतर काम कियाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 8:13 AM IST

CM Hemant Soren on corona

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के चार साल होने के मौके पर मीडिया से संवाद किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चार साल के कार्यकाल को लेकर विस्तार से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. इन चार सालों में हमने पूरी इमानदारी से काम किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के चंद दिनों बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना फैल गई. आशंका जताई जा रही थी कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में इसका काफी बुरा असर पड़ेगा. लेकिन हमारी सरकार ने कोरोना का डटकर सामना किया. सरकारी कोशिशों का ही नतीजा रहा कि राज्य में कोरोना से काफी कम हानि हुई. हालांकि कोरोना से लड़ते-लड़ते दो मंत्री शहीद हो गए.  

Last Updated : Dec 29, 2023, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details