झारखंड

jharkhand

VIDEO: बेबी देवी की जीत पर शहर से लेकर गांव तक जश्न, डुमरी में झारखंडी धुन पर थिरके लोग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 9:43 PM IST

Celebration of victory in Dumri by election

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लगातार पांचवी जीत दर्ज की. चार बार दिवंगत जगरनाथ महतो विधायक रहे तो पांचवी बार उनकी पत्नी बेबी देवी ने जीत का परचम लहराया. बेबी की जीत पर गिरिडीह शहर से लेकर गांव तक लोग उत्साह में दिखे. जहां गिरिडीह स्थित झामुमो कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने गुलाल उड़ाया. वहीं शहर के जेपी चौक पर जिलाध्यक्ष के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया और अन्य ने भी पटाखा फोड़ा तथा गुलाल लगाया. इसी तरह डुमरी में भी जश्न का माहौल दिखा. यहां झारखंडी धुन पर महिला, बच्चे, बुजुर्ग के साथ अन्य लोग थिरके. चारों तरफ गीत बज रहे थे तो लोग हाथों में जेएमएम के साथ इण्डिया गठबंधन के अन्य पार्टियों का झंडा लेकर लहरा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details