झारखंड

jharkhand

Road Rash CCTV Footage: देखिए, मौत का भयानक मंजर

By

Published : Jun 11, 2023, 9:15 PM IST

डिजाइन इमेज

धनबाद में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत हो गयी है. शुक्रवार की रात एक एसयूवी वाहन के द्वारा बाइक पर सवार राणा दास और उसकी पत्नी मानसी दास को कुचल डाला था. इस सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है. सीसीटीवी के वीडियो में दो एसयूवी वाहन रेस लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें से एक एसयूवी वाहन रॉन्ग साइड से रेस लगा रहा है. दोनों रेस में इतने मशगूल हैं कि उन्हें अपनी स्पीड का भी पता नहीं चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक एसयूवी द्वारा बाइक को टक्कर मारते हुए साफ दिख रहा है. बाइक को टक्कर मारने के बाद एसयूवी एक बिजली के पोल से टकराते हुए पूरी तरह से पलट गयी. जिसके बाद एसयूवी में आग भी लग गई. बता दें कि 9 जून रात करीब 12:00 बजे यह घटना सदर थाना क्षेत्र के धैया प्रभात मॉल के पास हुई थी. इस हादसे में बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास और उसकी पत्नी मानसी दास की मौत हो चुकी है. जबकि उनका बेटा ऋषभ दास गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत है. एसयूवी का नंबर JH 10CF 0045 है, यह गाड़ी मैसर्स सिंह नेचुरल एंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम से ये कंपनी रजिस्टर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details