झारखंड

jharkhand

VIDEO: रांची बड़ा तालाब में बड़ा हादसा टला, तीन युवकों ने दिखाई बहादुरी

By

Published : Dec 19, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

रांची बड़ा तालाब में एक बड़ा हादसा टल गया, जसमें में 3 लोगों की जान पर आफत बन आई. हालांकि, स्थानीय युवकों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया और स्थानीय युवकों ने 3 लोगों को बचा लिया. दरअसल, एक कार अनियंत्रित होकर अचानक बड़ा तालाब में जा गिरी. कार में करीब एक साल की बच्ची, एक महिला और एक आदमी सवार थे. कार का आधा से ज्यादा भाग पानी में डूब चुका था (Car drowned in Bada Talab Ranchi). वहां जमा हुए लोग अपने मोबाइल में घटना की तस्वीर कैद करने में मशगूल थे लेकिन कोई उन्हें बचाने आगे नहीं आया. तभी तीन युवकों की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दी. युवकों ने पहले कार को किनारे पर लाया और फिर एक-एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस तरह से मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद कलाम, और मोहम्मद साजिद ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है. बताया जा रहा है कि एक बाइक रैश ड्राइविंग करते हुए निकली, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी थी.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details