झारखंड

jharkhand

गिर सकता है भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाने वाली सड़क पर बना पुल, पिलर हुए कमजोर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 1:00 PM IST

उलिहातू जाने वाली सड़क पर बने पुल को दुरुस्त करने की मांग

खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाने वाली मुख्य सड़क पर बने बहुउद्देश्यीय पुल का पिलर कमजोर हो गया है. जिले के अड़की प्रखंड मुख्यालय से उलिहातू जाने वाले मुख्य पथ पर बना पुल बडीनिचकेल, तिरला, तिनतिला और मदहातु पंचायत के गांवों को जोड़ता है. इसके अलवा प्रखंड कार्यालय से लेकर तमाड़ और बुंडू बाजार से भी जोड़ता है. इस रास्ते से दर्जनों ग्रामीण अपनी रोजमर्रा के समान गाड़ी से ले जाते और लाते हैं. पुल का निर्माण ग्रामीणों की मांग के बाद किया गया था. पुल बनने से पहले लोग काफी समस्याओं जुझ रहे थे. इसके बनने के बाद ही लोगों का आवागमन शुरू हुआ और सुविधाएं भी बढ़ीं. पुल क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों को फिर से परेशानियों से जुझना पड़ेगा. समाजसेवी नीरज कुमार ने डीसी लोकेश मिश्रा एवं उप विकास आयुक्त आग्रह किया है कि इस पुल का मेंटेनेंस समय रहते कराया जाए ताकि भगवान बिरसा मुंडा के पंचायत से लेकर असपास के दर्जनों पंचायत के ग्रामीणों को समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details