झारखंड

jharkhand

बच्चों के साथ बैठकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने खाया मिडडे मील, स्कूल भवन का किया निरीक्षण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 11:15 AM IST

Bokaro DC Kuldeep Chaudhary ate midday meal sitting with children

बोकारोः डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कीर्तिश्री जी., एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिले के पदाधिकारियों की टीम ने उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सोनाबाद के बच्चों के साथ बैठकर मिडडे मील में बना भोजन खाया. वे चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. शिविर के समापन के बाद डीसी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी स्कूल भवन का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान बच्चों को एमडीएम खाते देख पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ एमडीएम खाने की मंशा जताई. इसके बाद डीसी, डीडीसी समेत सभी पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठ एमडीएम खाया. पदाधिकारियों को अपने साथ देख बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने मिड डे मील खाकर यह संदेश देने का काम किया है कि बच्चों के खाने में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details