झारखंड

jharkhand

PM Modi Jharkhand visit: पीएम के आगमन पर बोले बिरसा मुंडा के वंशज, प्रधानमंत्री के दौरे से बदल सकती है इलाके की तस्वीर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:10 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर बिरसा मुंडा के वंशज को बेहतरी की उम्मीद

पीएम नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के मकान पर भी रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है. खूंटी के उलिहातू स्थित बिरसा ओड़ा में उनका कच्चा मकान है, जिन्हें साफ करके रंगाई का कार्य किया जा रहा है. उलिहातू में पीएम बिरसा मुंडा के वंशज से मुलाकात कर सकते हैं. लेकिन बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा इन दिनों बीमार चल रहे हैं और बिस्तर पर हैं. ईटीवी भारत से अपना दर्द साझा करते हुए सुखराम मुंडा ने कहा कि इतने वर्ष गुजर गये लेकिन आज भी वो एस्बेस्टस के कच्चे मकान में रहते हैं, उन्हें अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अब तक यहां जितने भी जनप्रतिनिधि आए पर कुछ नहीं हुआ. वो भी प्रशासन से गुहार लगाते रह गये लेकिन अब तक उनको आवास दिलाने की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने पीएम के आगमन और उनके साथ मुलाकात को लेकर कहा कि पीएम के आने से उन्हें बेहतरी की उम्मीद है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details