झारखंड

jharkhand

विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति की बैठक, विधायक इरफान अंसारी ने कहा- अवैध उत्खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 6:53 AM IST

Assembly Internal Resources and Central Assistance Committee meeting in bokaro

बोकारोः झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति मंगलवार को बोकारो पहुंची. समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो परिषद में पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में बिजली विभाग की मिल रही शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया और योजनाओं के निरीक्षण का भी फैसला सभापति ने लिया. वहीं बोकारो जिले में कोयला के अवैध उत्खनन को लेकर सभापति सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी मिली है, इसको लेकर निरीक्षण किया जाएगा. अगर कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि समिति बुधवार को स्थलों का निरीक्षण करेगी. इरफान अंसारी ने कहा कि बैठक से कई अधिकारी नदारद रहे. उनको फटकार लगाई गई है. कुछ अधिकारी हमारे नाम से ही भाग खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर कुछ भी गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल मामला दर्ज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details