झारखंड

jharkhand

Video: धान की खरीद में पिछड़ा साहिबंगज, कैसे पूरा होगा लक्ष्य?

By

Published : Jan 8, 2022, 9:11 PM IST

धान की खरीद में साहिबगंज जिला पिछड़ा है. साहिबगंज में धान की खरीद के लिए 60 हजार क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है. जिला में धान अधिप्राप्ति के लिए 21 लैंपस का चयन किया गया है. लेकिन अब तक जिला में महज 1900 क्विंटल ही धान की खरीद की गई है. इसको लेकर जिला स्तर पर लगातार बैठक की जा रही है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी लैंपस से जुड़े तमाम पदाधिकारी सहित जनसेवक के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है. जिला पूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कई लैंपस में उपकरण नहीं होने की वजह से भी कर्मी धान खरीद नहीं पा रहे थे. धान में अभी नमी है और इसे मापने के लिए विश्लेषण किट और नमी मापने की मशीन उपलब्ध नहीं है. अब सारे उपकरण की खरीदारी हो चुकी है और सभी लैंपस को भेज दिया गया है. इसके अलावा जिला में किसान का निबंधन देर से होना भी बहुत बड़ी समस्या है. अब किसान का निबंधन ब्लॉक स्तर पर राजस्व कर्मचारी के लॉगिन से होते हुए अंचलाधिकारी तक पहुंचता है और फिर अंचलाधिकारी के लॉगिन से पास होते हुए जिला मुख्यालय जिला आपूर्ति कार्यालय तक पहुंचता है. लंबी प्रक्रिया होने से किसान का निबंधन का रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. ऐसे में झारखंड में धान की खरीद का लक्ष्य कैसे पूरा होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details