झारखंड

jharkhand

Chaibasa News: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को मिली सफलता, गोइलकेरा में नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त

By

Published : Apr 30, 2023, 12:00 PM IST

चाईबासा में पुलिस को नक्सली सर्च ऑपरेशन के दौरान सफलता मिली है. पुलिस ने गोइलकेरा में नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है.

Chaibasa News
Chaibasa News

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिया गांव के समीप नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है.

ये भी पढ़ेंः Blast in Chaibasa: नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में आई महिला, मौत

दरअसल जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी है. इस आसूचना के सत्यापन करने के लिए 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07 एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम शामिल है. इन जवानों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंबिया गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का कैंप मिला. जिसे पुलिस जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. हालांकि इस कैंप से कोई सामग्री मिलने की सूचना अब तक नहीं मिली है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि पिछले दिनों गोलइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में ही नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई थी. वो महिला जंगल में लकड़ी चुनने गई थी. बता दें कि नक्सलियों ने खुद को पुलिस से बचने और पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से चाईबासा के जंगलों में आईईडी लगा रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details