झारखंड

jharkhand

पश्चिम सिंहभूम जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन में एमओयू, जानें और क्या हुआ

By

Published : Oct 8, 2022, 11:11 PM IST

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया (MOU between administration and tata steel).

MoU between administration and Tata Steel Foundation to improve health system of West Singhbhum district
पश्चिम सिंहभूम जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन में एमओयू

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया(MOU between administration and tata steel).

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार का सरकारी कर्मचारियों को डीए का तोहफा! पेंशनर्स को करना होगा थोड़ा इंतजार

इस एमओयू (MOU) पर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से हेड पब्लिक हेल्थ डॉ. अनुज भटनागर, हेड सीएसआर अनिल उरांव एवं लीड पब्लिक हेल्थ परवेज आलम ने हस्ताक्षर किया. एमओयू के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा अगले 5 वर्षों में जिले में विद्यमान स्वास्थ्य अवसंरचना को दुरुस्त करने में सहयोग किया जाएगा.

जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. जिसमें सीएसआर के तहत अगले 5 साल के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का जिम्मा लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस एमओयू के तहत जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य उपकरणों - सीटी स्कैन मशीन का अधिष्ठापन, स्वास्थ्य केंद्रों में सिविल वर्क अंतर्गत आवश्यकतानुसार सोलर पैनल का अधिष्ठापन, चाहरदीवारी की उपलब्धता आदि को व्यवस्थित करने के लिए फाउंडेशन की टीम द्वारा जायजा लेकर इसे दुरुस्त कराने का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details