झारखंड

jharkhand

सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप, 6 महीने की जांच के बाद युवती गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2022, 9:31 AM IST

पश्चिमी सिंहभूम जिला में सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप जिस युवती पर लगा था, 6 महीने की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया (girl arrested for slapped CI in West Singhbhum) है. 24 मई 2022 को गोइलकेरा में सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुदादा को चंदा कुमारी ने थप्पड़ मारा था.

girl arrested in circle inspector slapped case in West Singhbhum District
पश्चिमी सिंहभूम जिला

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा स्थित बाजार निवासी रामचंद्र प्रसाद के आवेदन के आलोक में सूखे पेड़ का संयुक्त रूप से जांच करने गए, सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस ने चंदा कुमारी को गिरफ्तार (girl arrested for slapped CI in West Singhbhum) कर जेल भेजा है. आरोपी चंदा कुमारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप है. ये पूरी घटना 24 मई की है.


सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने की घटना के बाद इसकी शिकायत सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुदादा ने चंदा कुमारी के विरुद्ध थाना में दर्ज कराई (circle inspector slapped in West Singhbhum) थी. इसी मामले में सोमवार को आरोपी युवती गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. राकेश कुदादा ने बताया कि वो दिव्यांग है. घटना के वक्त सहकर्मियों की मदद से युवती से उनकी जान बच सकी थी. मामला दर्ज किए जाने के बाद करीब 6 महीने तक इसकी जांच चली और अंत में न्यायालय से वारंट निर्गत होते ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या है पूरा मामलाः यहां बता दें कि राजस्व उप निरीक्षक सह अंचल निरीक्षक राकेश कुदादा 24 मई 2022 को गोइलकेरा बाजार निवासी रामचंद्र प्रसाद के आवेदन के आलोक में सूखे पेड़ का संयुक्त रूप से जांच करने गए थे. इस टीम में वन विभाग के वनपाल अतुल विश्वकर्मा, राजस्व उप निरीक्षक राजेश पाट पिंगवा और अंचल अमीन मनमथ प्रधान के साथ स्थल पर गए थे. जहां चंदा कुमारी ने उन्हें भद्दी गालियां दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. साथ ही सबके सामने ही उसने सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारा और महिला से दुर्व्यवहार के मामले में फंसाने की धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details