झारखंड

jharkhand

Chaibasa News: 55 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

By

Published : May 25, 2023, 11:46 AM IST

चाईबासा में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो तस्कर हैं और दो चोर हैं.

Firing in Wasseypur Dhanbad
Firing in Wasseypur Dhanbad

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस दिया है. पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में पुलिस को सफलता भी हासिल हो रही है. इसी क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो नशे के कारोबारियों को दबोचा गया है.

दरअसल पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुपलसाई गांव में तस्करी की खबर पुलिस को मिली थी. इसी खबर पर जब पुलिस ने कार्रवाई की तो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 55 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ दिलीप खालखो ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बीती रात पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में छापामारी की गई. इसी छापेमारी में यह सफलता मिली.

इसके अतिरिक्त एक अन्य घटना में दो मोटरसाइकिल चोर सिलवर देवगम उर्फ अनुज देवगम एवं ललित मुंडरी को एक देसी कट्टा एवं गोली के साथ खप्परसाई ओवरब्रिज के पास गिरफ्तार किया गया. दोनों घटनाओं के संबंध में कांड दर्ज कर लिया गया है और अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. दोनों मामलों में गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि इन अपराधियों के पास से नशे के सामान के साथ-साथ हथियार और अन्य सामग्री भी जब्त किए गए हैं. इन अपराधियों के पास से 55 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और खोखा बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details