झारखंड

jharkhand

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछा कर रखे तीन आईईडी बम बरामद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 10:26 PM IST

पश्चिमी सिंहभूम जिल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में पुलिस जवानों ने 3 IED बरामद किए हैं. बरामद बमों को पुलिस ने वहीं नष्ट कर दिया है. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. IED bombs recovered in Chaibasa

IED bombs recovered in Chaibasa
IED bombs recovered in Chaibasa

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को सफलता मिली है. पुलिस जवानों ने टोंटो थाना क्षेत्र में दो दिनों में 3 आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद ऑपरेशन के दौरान एसओपी का पालन करते हुए बरामद तीनों आईईडी को नष्ट कर दिया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने इस संबंध में जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें:चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की स्थिति सामान्य, डॉक्टर ने कहा- अगले दो दिन तक निगरानी में रखने की आवश्यकता

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. जिसमें से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन टीमों की एक संयुक्त ऑपरेशन टीम का गठन किया गया है और लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

10 अक्टूबर से शुरू है अभियान:एसपी ने बताया कि इसी दौरान 10 अक्टूबर 2023 से ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मरादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलाबेड़ा, गोईलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बोयापैसांग, कटंबा, बायहातु, बोरॉय, लेमसाडीह और ग्राम हुसिपी, टोंटो थाना के राजाबासा, तुम्बाहाका रेगड़ा, पाटतोरब, गोबुरु, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में में संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. इसी क्रम में रविवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और पटाटोरब के जंगलों और पहाड़ी रास्तों पर पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 8 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए गए. इसके साथ ही सोमवार को फिर टोंटो थाना क्षेत्र के प्रधानघाट के आसपास जंगली इलाके में 5 किलो का एक आईईडी बम बरामद किया गया. एसओपी का पालन करते हुए पुलिस जवानों ने बरामद तीनों आईईडी बमों को वहीं नष्ट कर दिया. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details