झारखंड

jharkhand

सिमडेगा: ब्रेक फेल होने से दीवार तोड़ पेड से टकराया ट्रैक्टर, चालक की दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 9, 2021, 3:40 PM IST

सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के हुरपी में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक जगन्नाथ अहीर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ.

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

सिमडेगा: जिले के बानो थाना क्षेत्र के हुरपी में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गयी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हुरदा निवासी जगन्नाथ अहीर ट्रैक्टर से हाटिंगहोड़े से हुरदा नवटोली जा रहा था.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान

इसी क्रम में हुरपी के पास उसके ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक से उतरकर खेत की तरफ तेजी से भागने लगा. ट्रैक्टर को अनियंत्रित देख चालक जगन्नाथ चलती ट्रैक्टर से कूद पड़ा, जिससे ट्रैक्टर के पिछले चक्के की चपेट में वह आ गया, जिससे घटनास्थल पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं ट्रैक्टर आगे जाकर एक दीवार को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर रूक गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और घायल को तुरंत इलाज के लिए बानो सीएचसी ले गए लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details