झारखंड

jharkhand

सिमडेगा: बेटे ने की लाठी से पीट-पीट कर मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 2:56 PM IST

सिमडेगा जिले में एक बेटे ने अपनी मां की पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तारी कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

son-killed-his-mother-in-simdega
बेटे ने की मां की हत्या

सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के परकला खिंडा में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंडा परकला में अनिल एक्का नामक युवक ने आपसी विवाद में विगत सोमवार को अपनी मां सुषमा एक्का पर लाठी से प्रहार कर दिया था, जिससे सुषमा घायल हो गई थी. अनिल उसका इलाज घर पर ही कर रहा था. इसी दौरान आज सुषमा की मौत हो गई. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव के बयान पर राष्ट्रीय IMA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग


सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी थाना इंचार्च उपेंद्र यादव ने बताया कि चौकीदार के फर्द बयान पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details