झारखंड

jharkhand

राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात, चुनाव जीतने का दिया मूलमंत्र

By

Published : Dec 2, 2019, 11:15 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी चुनाव प्रचार-प्रसार करने सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों से मुलाकात की और उन्हें चुनाव जीतने का मूलमंत्र दिया.

Rahul Gandhi met Congress candidates in simdega
राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात

सिमडेगाः जिले में दौरे पर आए राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर कई प्रत्याशियों से मुलाकात की. इस दौरान हटिया के अजय नाथ शाहदेव संग कांके के प्रत्याशी रामचंद्र बैठा और मांडर प्रत्याशी सनी टोप्पो मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद प्रत्याशियों ने कहा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी ने जो मूलमंत्र दिया है वह चुनाव जीतने के लिये कारगर साबित होगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री, गृहमंत्री या भाजपा का कोई भी स्टार प्रचारक नहीं लगा सकता राज्य में भाजपा की नैया पार: चंपई सोरेन

वहीं, मांडर के प्रत्याशी सन्नी टोप्पो ने बताया कि सिमडेगा जाने से पहले राहुल गांधी ने युवाओं के प्रोत्साहन को बढ़ाने और जनता के बीच जाकर अपनी बातों को रखने पर जोर दिया है. साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कई मूल मंत्र भी दिए हैं जो निश्चित रूप से झारखंड में भाजपा को हराने के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details