झारखंड

jharkhand

Jharkhand Panchayat Election 2022: सिमडेगा में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, प्रशासनिक तैयारी पूरी

By

Published : May 18, 2022, 1:44 PM IST

झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर सिमडेगा में दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई. सिमडेगा डीसी और एसपी ने पोलिंग पार्टी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है.

Panchayat election in Simdega
Panchayat election in Simdega

सिमडेगा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान की तैयारी सिमडेगा में पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए बुधवार को सिमडेगा कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से 317 पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और चुनाव सामग्री देकर सशस्त्र बल के साथ कलस्टर के लिए रवाना किया गया. दूसरे चरण का मतदान 19 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022: 19 मई को दूसरे चरण का मतदान, पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए मतदानकर्मी


इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला:सिमडेगा में दूसरे चरण का मतदान 19 मई को सदर और ठेठईटांगर प्रखंड में होना है. इन दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुल 378 पदों के लिए 642 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें से 251 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष 119 पदों के लिए 317 मतदान केंद्रों पर मतदान कल यानी 19 मई को होगा, जिसमें 391 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. दूसरे चरण में 19 मई को दो प्रखंडों के 27 पंचायतों में 391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दोनों प्रखंडों के 1,59,589 मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में मतदान के लिए बनाए गए 231 भवनों में 317 मतदान केंद्रों में 158 संवेदनशील और 54 अति संवेदनशील केंद्र हैं, जहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे.


दूसरे चरण की प्रशासनिक तैयारी: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण में मतदान संपन्न कराने के लिए 1268 मतदान कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें 268 महिला मतदानकर्मी हैं. साथ ही 126 मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा गया है. दूसरे चरण के मतदान में 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जा रहे हैं जो चुनाव कार्य को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने में अपना अहम योगदान देंगे.


दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश:दूसरे चरण के मतदान के लिए आज सिमडेगा काॅलेज से मतदान कर्मियों को मतपेटी देकर कलस्टर के लिए रवाना किया गया. यहां सभी कर्मियों के रवाना होने के पहले सिमडेगा उपायुक्त आर राॅनिटा ने मतदान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कर्मियों को गर्मी से बचने की सलाह दी. उन्होंने सभी कर्मियों से कहा कि गर्मी को देखते हुए डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी का भरपूर प्रयोग करें. मतदान केंद्रों और कलस्टर में पानी आदि की भरपुर सुविधा रहेगी. साथ ही उन्होंने मतपत्रों और अन्य कागजातों के अच्छे से मिलान करने के निर्देश भी दिए हैं. जिससे पहले चरण जैसे रिपोलिंग की समस्या फिर से न हो. वहीं एसपी सौरभ ने भी सभी मतदान कर्मियों के साथ टैग पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद कलस्टर से टैग पुलिसकर्मी सभी मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी के लौटने के बाद ही रिसिविंग सेंटर की तरफ प्रस्थान करें. उन्होंने भी गर्मी के मद्देनजर कर्मियों को पानी भरपूर पीने की सलाह दी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान में 54 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध रखे जाएंगे. इसके लिए जिला पुलिस बल के साथ झारखंड जगुआर और सेट के जवान भी तैनाथ रहेंगे. एसपी सौरभ ने जानकारी दी है कि मतदान केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में क्यूआरटी भी तैनात की जा रही है. साथ भी एलआरपी अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जिससे बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details