झारखंड

jharkhand

सिमडेगा: पुलिस को मिली सफलता, अंतर्राज्यीय छिनतई नट गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Oct 27, 2020, 6:56 PM IST

सिमडेगा में पुलिस ने वृद्ध महिला से छिनतई करने के मामले में एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया है. साथ ही दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

अंतर्राज्यीय छिनतई नट गिरोह का भंडाफोड़
अंतर्राज्यीय छिनतई नट गिरोह का भंडाफोड़

सिमडेगा: जिला में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 22 अक्टूबर को शहर के सामटोली में एक वृद्ध महिला से छिनतई के मामले में फरार दो युवकों में से एक को दबोच लिया है. साथ ही अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

दो युवक गिरफ्तार

बीते 22 अक्टूबर को शहर के सामटोली में एक वृद्ध महिला से दो युवकों ने छिनतई कर ली थी. इस दौरान वृद्ध महिला ने 80,000 रुपए, तीन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटोग्राफ से भरा बैग गंवा दिया था. इसी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर छिनतई करने वाले दोनों युवकों को दबोचा है.

इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने

29,700 रुपए बरामद

पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज की ओर से तीन छापामारी दल का गठन कर इस गुत्थी को सुलझाने में लगाया गया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से अंतर्राज्यीय छिनतई नट गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और इसके सरगना कालेश्वर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर छिनतई की रकम में से 29,700 रुपए के साथ साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

क्या है एसपी का कहना

एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि पुलिस दूसरे फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस गिरोह का सिमडेगा में यह पहला मामला सामने आया है. ऐसे किसी भी वारदात को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details