झारखंड

jharkhand

सिमडेगा: सड़क हादसे में पति पत्नी घायल, पति की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Dec 23, 2020, 8:06 PM IST

सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र के बाघचट्टा के पास कार के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान पति की मौत हो गई.

one man died due to road accident in simdega
सड़क हादसे में पति पत्नी घायल

सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के बाघचट्टा के पास सिमडेगा-कुरडेग मुख्य मार्ग पर कार के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कार और चालक को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार एएनएम प्रमोदीत मिंज अपने पति अनिल मिंज के साथ बाइक से मासिक प्रतिवेदन जमा करने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरडेग जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से आ रही काले रंग की कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. घटना में एएनएम प्रमोदीत मिंज घायल हो गयी. कुरडेग पुलिस इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा ने 108 एंबुलेंस से घायलों को कुरडेग अस्पताल भेजा. इधर इलाज के दौरान घायल अनिल मिंज की मृत्यु हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details