झारखंड

jharkhand

Simdega News: सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार देख कोलेबिरा विधायक ने जतायी नाराजगी, संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने और अभियंता पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Mar 12, 2023, 4:56 PM IST

आरईओ विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण करने के लिए कोलेबिरा विधायक पहुंचे. इस दौरान निर्माण कार्य देख उन्होंने नाराजगी जतायी और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि संवेदक और विभाग के पदाधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-March-2023/jh-sim-01-mla-inspected-the-scheme-vis-byte-jh10018_12032023131030_1203f_1678606830_435.jpg
Kolebira MLA Inspected Road Construction Work

सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र टीटांगर प्रखंड के रेंगारिह से कोनपाला पंचायत के कोर्चेबहार तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. इस सड़क का निर्माण आरईओ विभाग द्वारा कराया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने सड़क निर्माण कार्य देख कर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बहुत ही निम्न स्तर का कार्य किया जा रहा है. मेटल और डस्ट का ना मिक्सिंग किया गया है, ना रोलर चला, ना पानी का छिड़काव किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क में जो प्रीमिक्सिंग की गई है, वह आधा ईंच भी नहीं है. इस कारण प्रीमिक्सिंग भी उखड़ रही है. वहीं सड़क में गार्डवाल निर्माण भी प्राक्कलन के अनुरूप नहीं है.

ये भी पढे़ं-शिलान्यास करने पहुंचे कोलेबिरा विधायक को आ गया गुस्सा, लौट गए वापस, जानिए क्यों

गार्डवाल और पुलिया निर्माण पर पर विधायक ने उठाए सवालः इस दौरान कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि गार्डवाल सड़क से नीचे बनाया गया है. साथ ही पुलिया निर्माण में भी उन्होंने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. बताते चलें कि विधायक की गाड़ी उक्त पुलिया से जैसे ही गुजरी, पुल का अप्रोच धंस गया. उन्होंने कहा कि इससे गुणवत्ता में कमी साफ झलकती है.

संवेदक और विभाग पर लगाया सरकार को बदनाम करने का आरोपः उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही है उससे साफ जाहिर होता है कि संवेदक और विभाग मिलकर गठबंधन की सरकार और विधायक को बदनाम करना चाहते हैं. यह अत्यंत दुखद है. इस दौरान विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व कोनपाला पंचायत के तुरी टोली कोर्चेबहार से कोर्चेबहार जलकी टोली तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया था, जो वर्तमान में पूर्ण रूप से जर्जर हो गई है.

संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने और अभियंता पर कार्रवाई की मांगः ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि इस पर मवेशी भी नहीं चल पाते हैं. इससे साफ है कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र को चारागाह बना दिया गया है. इसलिए विधायक ने ऐसे संवेदक को उचित पर कार्रवाई करते हुए काली सूची में शामिल करने की मांग की है. साथ ही विभाग के अभियंता पर उचित कार्रवाई की भी मांग की है. विधायक ने कहा कि वे इस मामले को झारखंड विधानसभा के सदन पटल पर भी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details